नमस्कार दोस्तों, इस पोस्ट में हम सकेंगे कि हम कैसे पैसे बचा सकतें अपने जीवन में छोटे छोटे बदलाव करके |
महँगाई के इस दौर में हमे सबने सिखाया की पैसे कैसे कमाए ,पर पैसे तो हम सब कमा रहें हैं पर क्या हम पैसे बचा पा रहें हैं ?
अपने ख़र्चे के साथ साथ हमे सेविंग्स करना भी उतना ही ज़रूरी है जितना पैसे कामना |
सबसे पहले मैं आपको बता दूँ , MONEY SAVINGS का मतलब यह नहीं होता कि आप अच्छा खाना छोड़ दें या अच्छे कपड़े पहनना छोड़ दें |
Money Savings का मतलब है की अपने सभी खर्चों से बचा कर पैसों को अपने बुरे या अच्छे समय के लिए सेव करना |
पैसे बचाना सभी के लिए ज़रूरी है चाहे आप स्टूडेंट हों , हाउस वाइफ हों , रिटायरमेंट ले चुकें हों या किसी अन्य प्रोफेशन में क्यों न हो |
आपकी आय चाहे कितनी भी क्यों न हो , पैसे बचाना ज़रूरी है ताकि वही पैसा हमारी ख़ास ज़रूरतों को समय आने पूरा कर सके.
यहाँ हम बात करेंगे कुछ ऐसे साधारण 4 तरीके जिनको फॉलो करके हम मनी सेविंग्स आसानी से कर सकतें हैं ,
और इसे दोगुना भी समय आने पर इसे दोगुना भी कर सकतें हैं |
क्या है वो 4 STEPS चलिए जानते हैं :-
जी हाँ , सबसे पहले आप अपने फालतू खर्चों की लिस्ट बनाये और आज से ही फालतू खर्चें करना छोड़ दें |
हम अपने फालतू खर्चों को भली भांति जानते हैं जैसे :
इस पर ध्यान देना ज़रूरी है की कहीं आप ज़रूरत से ज्यादा शॉपिंग तो नहीं करते है |
आप अगर घर से थोड़ी दूर जाने के लिए भी अगर बाइक या कार का USE करते है तो इसे आज से ही बंद कर सकतें और बहुत ज़रूरत पड़ने पर ही इनका इस्तेमाल करें और पैदल चलने की आदत डालें इससे आपकी सेहत भी अच्छी रहेगी और काफी मनी सेव कर सकतें हैं |
यहाँ से भी आप चाहें तो अच्छी बचत कर सकतें , आप इस पर गौर करें की electricity आपके घर में कहीं बेफ़िज़ूल तो खर्च नहीं हो रही | इस चीज़ का आप ज़रूर ध्यान रखें और आज से ही बिजली बचाना शुरू करें |
हमारे घरों में इस्तेमाल होने वाली कुकिंग गैस आप किस तरह और कितना इस्तेमाल करतें हैं यह जानना ज़रूरी हैं हम सबके लिए | आप चीज़ो को ओपन करके पकाते हैं तो कुकिंग गैस को देर लगती हैं उस चीज़ को पकने में ज़ाहिर सी बात हैं की इससे गैस बर्बाद होती है और cylinder जल्दी खाली हो जाती है| इस पर ध्यान देना भी ज़रूरी है क्यों यहाँ से भी हमे money savings में मदद मिलेगी |
महीने का बजट तय करना ज़रूरी है ताकि आप एक लिस्ट बना सकें और तय कर सकें की महीने में
आप क्या खर्चा करने वाले हो और कितना बचने के लिए तैयार हो, कुछ इस तरह भी आप कर सकतें हो जैसे :
EMI
किराना का सामान
कुकिंग गैस
ELECTRICITY बिल इत्यादि |
क़र्ज़ मुक्त होना भी उतना ही ज़रूरी हैं जितना मनी सेव करना है | अगर आपने किसी से भी क़र्ज़ लिया हुआ है या लेने के बारे में सोच रहे हैं तो ऐसा करना आपकी मनी सेविंग में बढ़ा बन सकता है इसके लिए आप क़र्ज़ को छोटे छोटे हिसों में बात सकतें है और जिससे क़र्ज़ लिया हुआ है उसका चुकता करना ज़रूरी हैं | क़र्ज़ लेना आपकी गरीबी का कारन भी बन सकता है , इसी लिए कोशिश करें जितनी आपकी इनकम है उसी में गुजरा करें। कर्ज़ा लेने के बारे में बिलकुल भी न सोचें।
इन्वेस्टमेंट करना भी ज़रूरी है ताकि आप अपने थोड़े पैसे को ज्यादा बना सकें | आप इन्वेस्टमेंट किसी भी तरह की कर सकतें हैं जैसे फिक्स्ड DEPOSIT , हेल्थ INSURANCE , म्यूच्यूअल फंड्स etc . या इन दिनों क्रिप्टोकोर्रेंसी का भी ट्रेंड है आप इसमें भी इन्वेस्ट कर सकतें | इन्वेस्टमेंट आपके फ्यूचर को सिक्योर करतीं हैं | आपकी छोटी छोटी इन्वेस्टमेंट आपको बड़ा बेनिफिट दे सकतीं हैं|
पैसा बचना हम सभी के लिए चाहे आप ज़्यादा कमातें हो या कम | यहाँ दी गयी जानकारी आपके लिए सही जानकारी हो सकती है अगर आप इसको सही ढंग से इम्पलीलैंट करते हैं तो , यहाँ मिली जानकारी आपको किसी लगी कमेंट में लिखकर ज़रूर बताएं | follow us @freegooglenotes on INSTAGRAM
Now retrieving the price.
(as of June 3, 2023 01:13 GMT +00:00 - More infoProduct prices and availability are accurate as of the date/time indicated and are subject to change. Any price and availability information displayed on [relevant Amazon Site(s), as applicable] at the time of purchase will apply to the purchase of this product.)Coupon, © 2023 Freegooglenotes