इस पोस्ट में हम जानेगें की डिजिटल मार्केटिंग क्या है (Digital marketing kya hai)?और कैसे डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करें (Digital marketing course kese kare) ?
जैसा की हम सब जानते है की इंटरनेट की दुनिया ने हमारे काफी सारे काम आसान किए हैं , फिर चाहे बात घर बैठे खाना आर्डर करने की हो, घर बैठे शॉपिंग करने की हो या फिर ऑनलाइन बिज़नेस करने की बात क्यों न हो |
अगर आप एक स्टूडेंट हैं और आपने 12th पास कर चुकें हैं या फिर आप ग्रेजुएशन कर रहे या कर चुकें हैं तो डिजिटल मार्केटिंग में करियर बना सकतें हैं | आंकड़ों के अनुसार 2030 तक भारत में 974.86 मिलियन इंटरनेट यूज़र्स होंगे | जिसमे 90% व्यापार ऑनलाइन होंगे | अभी भी 40% बिज़नेस ऑनलाइन हैं जो की पूरी तरह डिजिटल मर्केटिंग पर ही निर्भर हैं | डिजिटल मार्केटिंग में करियर बनाने का यह सुनेहरा अवसर है |
हर कंपनी को बिज़नेस ऑनलाइन ले जाने के लिए डिजिटल मार्केटर की जरुरत होती ही है | यही कारन है की डिजिटल मार्केटर्स की डिमांड हर दिन बढ़ती जा रही है |
इतना ही नहीं आप डिजिटल मार्केटिंग सीखकर आप घर बैठे भी पैसा कमा सकतें हैं |
चलिए दोस्तों इसे मेरे साथ @_digitalpriya और अच्छे से समझतें हैं |
डिजिटल का मतलब – जो इंटरनेट,कम्प्यूटर और स्मार्टफोन आदि से संबधित है |
मार्केटिंग का मतलब – यह एक प्रोसेस हैं जिसमे किसी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस लोगो तक पहुँचाना या सेल करना |
अब आप आसानी से समझ सकतें है डिजिटल +मार्केटिंग – मतलब किसी प्रोडक्ट और सर्विस को इंटरनेट ,कंप्यूटर या स्मार्टफोन के माध्यम से सेल या प्रमोट करने को डिजिटल मार्केटिंग कहतें हैं |
डिजिटल मार्केटिंग के उदहारण की बात करें तो डिजिटल वर्ल्ड में इसके अनेकों उदहारण हैं जिसमे कितनी बड़ी बड़ी कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट्स और सर्विस को डिजिटल मार्केटिंग की सहयता से काफी नाम कमाया है और साथ ही साथ अपने बिज़नेस को भी बढ़ाया है | जैसे कि –
1. APPLE-जिसने सोशल मीडिया मार्केटिंग के प्रोसेस को फॉलो करके #SHOTONIPHONE क्रिएट करके ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस तक अपने प्रोडक्ट को पहुंचाया। जिससे ब्रांड की पॉपुलैरिटी बढ़ी ,वेबसाइट पर ज्यादा लोगो ने विजिट किया और ज्यादा revenue जनरेट कर रहा है |
2. ABTA Travel with Confidence -इस कंपनी ने Paid सोशल मीडिया मार्केटिंग को फॉलो किया | सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफार्म पर पेड प्रमोशन किया और मैक्सिमम ऑडियंस तक अपनी सर्विस को पहुंचाया | इसमें फेसबुक एड्स ,यूट्यूब एड्स , रेड्डिट एड्स और लिंकडिन एड्स शामिल है |
3. Monster India– इस कंपनी ने Search Engine Optimisation (SEO) को मध्य नज़र रखते हुए अपने डेटाबेस को इम्प्रूव करके वेबसाइट को गूगल सर्च रिजल्ट में दिखाया और वेबसाइट पर ट्रैफिक इनक्रीस किया |
4. Zappos- इस कंपनी ने Search Engine Marketing (SEM) की सहयाता गूगल पर रैंक करवाया अपनी वेबसाइट के लिए पेड प्रमोशन की हेल्प से | ये एकअच्छा उदहारण है सर्च इंजन मार्केटिंग का |
5. Nike Air VaporMax- अपने प्रोडक्ट को किसी इन्फ्लुएंसर से प्रमोट करना एक अच्छा विकल्प है | Influencer Marketing का उदहारण है जैसे इस कंपनी कंपनी ने फॉलो किया और अपने प्रोडक्ट की awareness को बढाया |
यह एक प्रोसेस जिसमे हम वेबसाइट को ऑप्टिमाइज़ करके गूगल सर्च रिजल्ट लेकर वेबसाइट पर आर्गेनिक ट्रैफिक generate किया जाता है | ये बिना एड्स पर खर्चे के बेस्ट प्रोसेस है |
सोशल मीडिया मार्केटिंग एक ऐसी मार्केटिंग है जो सोशल मीडिया जैसे Youtube ,इंस्टाग्राम(Instagram ),फेसबुक(FACEBOOK), लिंकडीन(Linkedin) , Quora आदि, पर अपने प्रोडक्ट और सर्विस सेल करना होता है | जैसा के आप जानते ही हैं की सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लोगो की भीड़ है और दिन प्रतिदिन लोगो सोशल मीडिया पर बढ़ते ही जा रहे हैं |
इ- मेल मार्केटिंग एक ऐसा प्रोसेस है जिसकी सहायता से आप अपने प्रोडक्ट और सर्विस को ईमेल भेजकर ऑडियंस को मॉनिटर करतें हैं | ईमेल मार्केटिंग की सहायता से अपने बिज़नेस को ऑटोमेट कर सकतें हैं |
वीडियो मार्केटिंग -अपने बिज़नेस के लिए वीडियो बनाकर लोगो को अपने प्रोडक्ट और सर्विस के बारे में बताना बेहद इम्पोर्टेन्ट रोले प्ले करता है | इंटरनेट पर वीडियो कंटेंट सबसे ज्यादा देखा और पसंद किया ज्यादा है | वीडियो से लोग किसी भी प्रोडक्ट को बेहतर तरीके समझतें है और ट्रस्ट भी करतें हैं |
एक ऐसी मार्केटिंग स्स्ट्रेटेजी है जिसमे आप अपने बिसनेस के बारे लोगो अपनी वेबसाइट माध्यम से ऑडियंस तक पहुँचाते हैं और किसी भी प्रोडक्ट और सर्विस के बारे में समझतें हैं |
मोबाइल उसेर्स दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं , इसीलिए मोबाइल मार्केटिंग ऑडियंस तक अपने प्रोडक्ट और सर्विस पहुँचाने का सबसे आसान तरीका है | इंटरनेट उसेर्स बढ़ने का मुख्य कारण यही है की मोबाइल उसेर्स हर रोज बढ़ रहें |
लिंक्डइन 830 मिलियन से अधिक सदस्यों वाले पेशेवरों के लिए सबसे बड़ा मंच है।
दुनिया भर के 200 देशों और क्षेत्रों से, और गुणवत्तापूर्ण लीड और बिक्री उत्पन्न करने के लिए सबसे आसान मंच।
बस अपने ब्रांड या कंपनी के लिए एक अद्भुत प्रोफ़ाइल बनाकर । आप अपने व्यवसाय से संबंधित जानकारी नियमित रूप देतें रहें |
फेसबुक जो अब मेटा के नाम से प्रसिद्ध है,सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है जिसमें सबसे बड़े दर्शक वर्ग हैं जो व्यापार या सेवाओं को बहुत तेजी से बढ़ावा देने के लिए भुगतान किए गए विज्ञापन प्रदान करते हैं। आप इसका उपयोग वीडियो या पोस्ट को बढ़ावा देने के लिए कर सकते हैं। 2022 में, अगर हम और बात करें, तो हाँ, इसने अपनी जैविक पहुंच को कम कर दी है , लेकिन विज्ञापनों के परिणाम आश्चर्यजनक हैं |
किसी भी अन्य प्लेटफॉर्म की तुलना में Paid विज्ञापन के लिए फेसबुक विज्ञापन बहुत विशाल हैं। जैसा कि दुनिया भर में इसके 2.9 बिलियन मासिक सक्रिय उपयोगकर्ता हैं। तो सशुल्क विज्ञापनों की संभावना अधिक है।
इंस्टाग्राम एक ऐसी साइट है जहां लोग फोटो या वीडियो शेयर करते हैं। इस सोशल नेटवर्किंग साइट की स्थापना 2010 में हुई थी। अगर हम इंस्टाग्राम की बात करें तो दुनिया भर से इंस्टाग्राम के 500 मिलियन मासिक सक्रिय उपयोगकर्ता हैं। कम उम्र के लोग इंस्टाग्राम पर रोजाना औसतन 30 मिनट बिताते हैं, जो सबसे ज्यादा मायने रखता है। 80% से अधिक उपयोगकर्ता उत्पादों और सेवाओं पर शोध करते हैं।
इंस्टाग्राम एक आसान इंटरफेस के साथ मोबाइल के अनुकूल एप्लिकेशन है|
Quora एक ऐसा मंच है जहां लोग विभिन्न विषयों/आलाओं पर प्रश्न पूछने के साथ-साथ उनका उत्तर भी दे सकते हैं। Quora आपकी साइट पर रेफ़रल ट्रैफ़िक प्राप्त करने में मदद करता है क्योंकि इसमें 300+ मिलियन मासिक सक्रिय उपयोगकर्ता हैं। यह एक ब्रांड और प्रतिष्ठा बनाने में मदद कर सकता है।
50 मिलियन कीवर्ड के लिए चर्चा और रैंक करने के लिए 4 लाख विषय हैं। मार्केटिंग के लिए Quora चुनना एक बेहतरीन विकल्प है।
Google ऐडवर्ड्स Google का एक उत्पाद है जो किसी भी आला से संबंधित दर्शकों तक बहुत तेजी से पहुंचने के लिए भुगतान किए गए विज्ञापनों को चलाने में मदद करता है। अगर आप Google या youtube के माध्यम से दर्शकों तक पहुंचना चाहते हैं, तो आप Google विज्ञापन चला सकते हैं।
Google पर किसी भी व्यवसाय या सेवा का प्रचार करना निश्चित रूप से सबसे अच्छा तरीका है, क्योंकि यह सबसे बड़ा खोज इंजन है।
Google ऐडवर्ड्स हमें अपने लक्षित दर्शकों, लक्षित कीवर्ड, लक्षित देश आदि को जानने में मदद करता है जिससे हम आसानी से अपने विज्ञापन चला सकते हैं।
डिजिटल मार्केटिंग एक फ़ास्ट प्रोसेस है किसी भी बिज़नेस को ज्यादा से ज्यादा लोग तक पहुंचने का | ये ट्रेडिशनल मार्केटिंग के मुकाबले सस्ता है |
डिजिटल मार्केटिंग में reach ज्यादा है वही ट्रेडिशनल मार्केटिंग में reach लिमिटेड है |
डिजिटल मार्केटिंग में ROI की बात करें तो HIGH RETURN हैं वहीट्रेडिशनल मार्केटिंग में NO गारंटी
डिजिटल मार्केटिंग में करियर एक सुनेहरा अवसर है किसी के लिए भी जिसको इंटरनेट पर समय बिताना पसंद है|
यह एक मोस्ट डिमांडेड कोर्स है | डिजिटल मार्केटिंग सीखने के बाद आप कहीं भी डिजिटल मार्केटिंग जॉब ले सकतें हैं |
फ्रीलांसर बनकर आप डिजिटल मार्केटिंग से आप अच्छे खासे पैसे कमा सकतें है |
आप यूटूबेर और ब्लॉगर बन सकतें हैं |
आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकतें हैं |
डिजिटल मार्केटिंग ट्रेनर
एजेंसी ओनर
इन्फ्लुएंसर
डिजिटल मार्केटिंग में हमे यह जानने और समझने की जरुरत है हमारी ऑडियंस क्या पसंद कर रही है और किस समय वो जयादा वक़्त इंटरनेट पर मौजूद है|
हमेशा trial लेना जरुरी ताकि ऑडियंस को समझा जा सके और हमारे द्वारे लिया गया स्टेप कितना सक्सेसफुल हैं यह जानना भी जरूरी है |
डाटा कलेक्ट करना बहुत मैटर करता है| डाटा ही हमे हेल्प लोगो से समय समय पर कनेक्ट रहने के लिए |
डिजिटल मार्केटिंग के नुक्सान की बात करें तो इसमें कोई नुक्सान नहीं है | यह किसी भी अन्य कोर्स के मुक़ाबले बेस्ट और मोस्ट डिमांडेड कोर्स है | जिसमे आप सिखने पर कम खर्च करतें हैं और कमाई ज्यादा करतें हैं। इंटनेट पर अगर आप ज्यादा समय बिताते हैं और फिर भी आपको अगर डिजिटल मार्केटिंग का कोई नॉलेज नहीं है तो यह आप के लिए घाटे का सौदा है | डिजिटल मार्केटिंग सीखकर कोई नुक्सान नहीं है पर न सीखकर आप सुनेहरा अवसर जरूर खो देंगे |
यूँ तो डिजिटल मार्केटिंग कोर्स इंस्टिट्यूट हर बड़े और छोटे शहर में उपलभ्द पर हैं |
हालाँकि ऑफलाइन आपको ज्यादा पैसे देने होंगे और डेली घर से दूर इंस्टिट्यूट में जाना होगा |
आप कहीं से भी डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कर सकतें है यह आप पर डिपेंड करता की ऑनलाइन कोर्स करने में इक्छुक है या ऑफलाइन |
ऑनलाइन और ऑफलाइन कि बात करें तो ऑनलाइन भी आपको वही सेम चीज़ पढाई और सीखायी जाती है जो आप ऑफलाइन सीखेंगे |ऑफलाइन सीखने पर आपका खर्चा ज्यादा होता है|ऑनलाइन भी डिजिटल मार्केटिंग कोर्स उपलभ्द हैं जहाँ आप कम पैसों में सीखकर अपने करियर को बेहतरीन बना सकतें हैं |
डिजिटल मार्केटिंग सीखने के लिए आपको अपनी जेब से 10000 से 80000 खर्च करने पड़ सकतें हैं | यह एक साधारण फीस है डिजिटल मार्केटिंग सीखने के लिए , यह डिपेंड करता है की आप कहाँ से कोर्स कर रहे हैं |
तो इस पोस्ट में हमने सीखा डिजिटल मार्केटिंग क्या है और कैसे कोर्स करें | यह Digital Marketing का छोटा सा विवरण है | हालाँकि इस फील्ड में सिखने के लिए बहुत कुछ है | आप डिजिटल मार्केटिंग में करियर बनाने के लिए सोच लिए रहे हैं तो में उम्मीद करती हूँ आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी | इस पोस्ट पर विजिट करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद|
Follow on Instagram @_digitalpriya
Digital Marketing Expert
Now retrieving the price.
(as of June 3, 2023 01:13 GMT +00:00 - More infoProduct prices and availability are accurate as of the date/time indicated and are subject to change. Any price and availability information displayed on [relevant Amazon Site(s), as applicable] at the time of purchase will apply to the purchase of this product.)Age calculator online Credit card Payment calculator EMI calculator online GST calculator online BMI calculator online word count tool
Coupon, © 2023 Freegooglenotes